रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23 दिसम्बर :
क्षेत्र की जानी-मानी शिक्षा संस्थान शिवालिक पब्लिक स्कूल इकाई जैतो में किसान दिवस व शहीदी दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता, कविता, किसानों से जुड़े सवाल-जवाब पेश किए। स्कूल में किसान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को किसानों की मेहनत और उनके महत्व के बारे में बताना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य निखिल गांधी ने इस अवसर पर सभी को किसानों की जीवन में महत्वता बताते हुए कहा कि किसान हमारी रोजी- रोटी कमाने वाला है, किसान की मेहनत से पूरी दुनिया और पूरे विश्व को खिलाने के लिए अनाज मिल रहा है। हमें किसान भाइयों को पूरा सम्मान देना चाहिए। किसान के होने से हमारा जीवन बेहतरीन चल रहा है। स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य अश्विनी कुमार गर्ग, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, अध्यक्ष चरण दास मित्तल और समूह के सदस्य आर. एस बंसल, गौरव गर्ग, मोहित मित्तल और श्रीमती दीपी गर्ग ने कहा कि छात्रों को किसान की मेहनत से अवगत कराने के लिए ऐसी गतिविधियाँ बहुत महत्वपूर्ण हैं।