Thursday, January 23
  • पुलिस दृश्यता दिवस पर की 360 वाहनों की जांच, 180 के किए चालान
  • अफवाहों पर ध्यान न दें आमजन : एसपी लोकेन्द्र सिंह

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

                        पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के आदेश पर पुलिस दृश्यता दिवस मनाया गया। पुलिस दृश्यता दिवस के दौरान जिला पुलिस की 47 पैदल गश्त टीमों ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर गश्त की। पुलिस ने पुलिस दृश्यता दिवस पर वाहन चैकिंग के दौरान 360 वाहनों की जांच कर यातयात नियमों की अवहेलना करने वाले 180 वाहन चालकों के चालान किए।

                        पुलिस दृश्यता दिवस के दौरान सभी उप पुलिस अधीक्षकों सहित कुल 320 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, पुलिस का कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध रूप से जुआ, सट्टा, अवैध शराब या अन्य किसी भी अपराध की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।