Tuesday, December 24

पंचकूला में सुरक्षित यातायात पर एडवाइजरी जारी

  • डीसीपी ने कहा, धुंध-कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय बरते सावधानी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 दिसम्बर :

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें धुंध- कोहरे के मौसम में सडक दुर्घटना से बचनें हेतु वाहन चलाते समय सावधानी बरतनें हेतु एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक वाहन चालक यातायात नियमों की समुचित रूप से पालना करके पुलिस का सहयोग करे । और अब दिन प्रतिदिन धुंध/ कोहरा पडता जा रहा है जिसकी वजह से सडको पर धुंध के कारण वाहनों की विजिब्लिटी कम होनें लगती है जिसकी वजह से सडक दुर्घटना होनें की सम्भावना रहती है जिसके सबंध मे धुंध के समय हमे वाहन चलाते समय सावधान रहनें की आवश्यकता है ताकि सडक दुर्घटना से खुद को सुरक्षित रखा जा सके ।

डीसीपी नें कहा कि धुंध व कोहरे के मौसम दौरान सुरक्षित यातायात के लिए वाहन चालक अपने अमूल्य जानमाल की सुरक्षा हेतू अतिरिक्त सावधानी बरतें । वाहन चालक सडक़ पर आ-जा रहे अन्य नागरिकों की जान बचाने के लिए यातायात नियमों की समुचित पालना करके पुलिस को सहयोग देकर सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।

डीसीपी नें एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कोहरे व धुंध के मौसम में सडकों पर विजिब्लिटी बहुत कम होती है जिस कारण आपको सावधानपूर्वक वाहन चलानें की आवश्यकता है और अपनें वाहन पर रेडियम टेप लगाकर धीमी गति में वाहन का प्रयोग करें । और खासकर अधिक कोहरे की स्थिति में यदि अगर संभव हो सके तो मौसम साफ होने तक यात्रा को टालने का प्रयास करें तथा किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन किसी सूरत में ना चलाएं । डीसीपी ने बताया कि कि वाहनों की हेडलाइट, टेललाइट, फॉग लाइट, इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी, कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हो । इसके अलावा धुंध के मौसम में अपनें वाहन पर रिप्लैक्टर टेप जरुर लगाकर चलें । जो धुंध के मौसम में सडक दुर्घटना से बचानें में काफी सहायक सिद्द है ।

घरों से सोना चाँदी के जेवरातो की चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में घर से दो चोरी वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अरुण कुमार पुत्र राजकुमार वासी गाँव सुरला किसेर जनोत सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

पहली वारदात :- शिकायत में राकेश कुमार वासी किरायेदार अप्पर मौहल्ला कालका नें कहा कि वह उपरोक्त पते पर किराये पर परिवार सहित रहता है औऱ परमाणु में नौकरी करता है दिनांक 20.12.2022 को जब वह अपनी नौकरी पर गया हुआ था औऱ उसकी पत्नी में नौकरी पर गई हुई थी तो शिकायतकर्ता की पत्नी नें शाम को घर पर जाकर देखा तो तो घर का ताला टुटा हुआ मिला और अलमारी से सोने चाँदी के जेवरात तथा 22500/- रुपये को अज्ञात व्यकित चोरी करके ले गया । जिसकी शिकायत पर थाना कालका में भा.द.स की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुऐ चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

दुसरी वारदात :- शिकायत में कुलविन्द्र सिंह वासी हाल किरायदार अप्पर मौहल्ला कालका नें कहा कि वह उपरोक्त पते पर किराये पर अपनें परिवार सहित रहता है औऱ परमाणु में प्राईवेट नौकरी करता है और वह दिनांक 20.12.2022 को नौकरी पर गया हुआ था और उसकी पत्नी किसी काम हेतु बाहर गई हुई थी । जब शिकायतकर्ता की पत्नी घर पर वापिस आई तो घर का ताला टुटा हुआ मिला और सारा समान बिखरा हुआ था कोई अज्ञात व्यकित घर से सोने चाँदी के जेवरात चोरी करके ले गया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454/ 380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी के पास से चोरी किया हुआ समान बरामद किया जा सके ।