भाजपा के जगाधरी में 25 दिसंबर के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रत्येक पन्ना प्रमुख को मिलेगा पहचान पत्र : कंवरपाल गुर्जर
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 दिसंबर :
हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन, पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा में होने वाले भारतीय जनता पार्टी के 25 दिसंबर के पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पन्ना प्रमुखों के साथ बूथ नंबर 18, 19 ,20, 73, 74, 75, 76 , गढ़ी मुंडो ,शिवपुरी कॉलोनी, दुर्गा गार्डन ,सेक्टर 18, सेक्टर 17, मुखर्जी पार्क ,गांव भंगेडा, मुजाफत कलां, बलौली ,शाहपुर, रायपुर, मांडखेडी,कुटीपुर, बहादुरपुर ,प्रतापनगर में पन्ना प्रमुखों के साथ स्वयं बैठकें की व सभी को 25 दिसंबर के भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पन्ना प्रमुखो को बताया कि भाजपा संगठन सदा सक्रिय रहता है ,भाजपा संगठन में हर कार्यकर्ता को अलग-अलग कार्यभार सौंपा जाता है।
भाजपा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सभी कार्यकर्ताओं को एक समान माना जाता है, भाजपा में मेहनत करके कोई भी कार्यकर्ता किसी भी उच्च पद तक पहुंच सकता है,शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि जगाधरी विधानसभा स्तरीय पन्ना प्रमुख सम्मेलन में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों को ही आमंत्रित किया गया है ,इसमें जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलो से हजारों पन्ना प्रमुख हिस्सा लेंगे ,भाजपा पन्ना प्रमुखों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा,25 दिसंबर के पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं ,25 दिसंबर को जगाधरी में होने वाले कार्यक्रम में पहुंचने वाले भाजपा पन्ना प्रमुखों के लिए भोजन ,जलपान की विशेष रूप से अच्छी व्यवस्था की गई है।
इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी ,जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ,छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,भाजपा नेता सतीश चौपाल, चेयरमैन बलविंद्र मुजाफत,मंडल महामंत्री सीमा गुलाटी व प्रियंक शर्मा, मंडल महामंत्री डॉक्टर जगदीश धीमान व शिवकुमार लेदी,व्यापार कल्याण जिला प्रधान मनोज गुप्ता,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष रिंकू धीमान,एससीमोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मसिंह मट्टू,युवा मंडल अध्यक्ष राहुल गढी बंजारा,अंकित गोयल,सचिव मनी गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष जगदीश विधार्थी,शक्ति केंद्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेडी, प्रदीप मित्तल, ललित गुप्ता ,भाजपा नेता अजय मंगला टोनी ,अजैब सिंह लेदा खादर आदि साथ रहे।