Thursday, January 23
  • हरियाणा सरकार के एम एस एम ई विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि की करेंगे प्रार्थना 
  • हरियाणा के इंडस्ट्रियलिस्ट व व्यापारी वर्ग  करेगा  गांधीगिरी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला :  

            हरियाणा सरकार के एम एस एम ई विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए अब हवन होगा। ये हवन करेंगे हरियाणा के उद्यमी और व्यापारी। ये सभी अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी करेंगे।

            अजयवीर सहगल समाजसेवी इंडस्ट्रियलिस्ट व हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स के मेंबर वह ओपेरा चैरिटेबल फाउंडेशन के कर्ताधर्ता का कहना है कि हरियाणा सरकार में एमएसएमई एक्ट 2016 में लागू हुआ था। मध्यम वर्ग के इंडस्ट्रियलिस्ट व व्यापारियों के लिए मुश्किलों को आसान करने की कवायद मानी जाती थी। इस एक्ट के अनुसार इंडस्ट्रीज व व्यापारियों के पेमेंट से जुड़े मामले एमएसएमई विभाग 90 दिनों के अंदर अवार्ड देता था। पिछले 3 वर्षों से भारत में  कामयाबी की   मिसाल हरियाणा के  सबसे काबिल मुख्यमंत्री व ब्यूरोक्रेसी के अफसरों के बावजूद एमएसएमई विभाग 3 सालों से कछुए की चाल से रेंग रहा है। जिस काम के लिए एक्ट में 90 दिन का समय नहीं किया गया है वह काम 33 सालों के बावजूद लंबित पड़े हुए हैं। इस वक्त लगभग 600 के एमएसएमई विभाग के पास पेंडिंग हैं।

            अजय वीर का कहना है कि एमएसएमई विभाग ने उन्हें उनके इंडस्ट्रीज भाइयों को इतना परेशान किया है कि मजबूरन उन्हें सबक सिखाने के लिए वह उन्हीं के विभाग के बाहर पंचकूला सेक्टर 6 में  सुबह 9:30 बजे हवन करवाएंगे। ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे और वह अपने कार्य को तीव्र गति से कर पाए।