डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, सृजन शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा अंगदान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली रॉक गार्डन से शुरू होकर सुखना झील पर समाप्त हुई। रैली के कार्यक्रम को मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्यों ने सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिय। अंगदान महादान के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। वक्ताओं ने बताया कि अंगदान से किसी को नया जीवन दिया जा सकता है।
संस्था की अध्यक्ष प्रेमलता शाह, सचिव मधु रावत व अंगदान शाखा प्रमुख स्वीटी खंडेलवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं और अन्य वाहनों द्वारा प्रतिदिन हजारों मृत्यु होती है। यदि उनके अंग जरूरतमंदों को मिल जाए तो उन्हें नया जीवन मिल सकता है। हजारों लोग अंग ना मिलने के कारण मृत्यु को गले लगाने को विवश हो जाते हैं।
रैली को सफल बनाने में सभी मारवाड़ी महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा जिनमें लता खंडेलवाल, अनीता, सीमा, सुनीता, ज्योति, प्रभा, लता अग्रवाल, वंदना, अंजू, गीता, संतोष गुप्ता, संतोष रावत, शांति, सुशीला गुप्ता, बीना रावत, जय श्री, कांता, रश्मि व श्वेता इत्यादि शामिल थीं।