Tuesday, December 24

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 दिसम्बर :

            कांग्रेसी नेता अशोक मंगालीवाला ने आदमपुर हलके के गांव जगान व असरावां की गोशाला को लोडिंग रिक्शा प्रदान की। मंगालीवाला ने कहा कि गोशाला के दौरे के दौरान उन्हें लगा कि यहां और अधिक सफाई की आवश्यकता है लेकिन कूड़ा व अन्य सामान उठाने के लिए रिक्शा उपलब्ध नहीं थी। इसलिए  गोशाला को लोडिंग रिक्शा उपलब्ध करवाई है।

            इस दौरान गोशाला के प्रधान किशनलाल, भूप सिंह सहारण, सतीश नागर, प्रदीप सर्राफ, पवन काका, संदीप मदान व शैली गुप्ता सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  मंगालीवाला ने कहा कि गोमाता की बलि न चढ़े और उस पर बेसहारा होने का ठपा न लगे, इसके लिए गोमाता के महत्व को समझना बहुत जरूरी है।

            गोमाता का दूध ही नहीं गोमूत्र और गोबर भी किसी अमृत से कम नहीं है। अशोक मंगालीवाला का मानना है कि अगर हम वाकई में गोरक्षा करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना पड़ेगा।