Friday, November 22
Demo

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 20 दिसंबर :

             जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा की छात्राओं ने राष्ट्रीय  लेवल विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता में परचम लहराया है। कक्षा दसवीं की छात्राओं ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा करके जिले व स्कूल का नाम रौशन किया है। नवोदय विद्यालय के विज्ञान अध्यापक गौतम खत्री ने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन नए भारत के लिए राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज कार्यक्रम है। जिसका आयोजन विज्ञान भारती, विज्ञान प्रसार भारत सरकार के विज्ञान एवम प्रोद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था तथा एनसीईआरटी शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से आयोजित करवाया जाता है।

            राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय सहित अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें जेएनवी ओढ़ा कक्षा दसवीं की छात्रा  नुहियांवाली निवासी हिमानी ने पहला स्थान, बालसमंद निवासी कृतिका श्योराण ने दूसरा व रमनप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

            गौरतलब है कि हिमानी व कृतिका श्योराण ने पिछले तीन सालों से लगातार इस प्रतियोगिता में पहला व दूसरा स्थान हासिल करके हैट्रिक लगाई है। छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय साइंस विभाग के अध्यापकों संदीप कुमार, गौतम खत्री व मीनू जुनेजा सहित स्टाफ सदस्यों को दिया है। विद्यालय के विज्ञान अध्यापक गौतम खत्री ने आगे बताया कि हमारे स्कूल की छात्राएं होनहार है और विज्ञान के प्रति काफी जागरूक है।

            राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करना स्कूल के लिए गौरव की बात है और ऐसे मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा ताकि वे दूसरे विद्यार्थियों के प्रेरणा बन सके। ऐसी परीक्षाएं आयोजित करवा कर भारत सरकार का बच्चो को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है और राष्ट्र स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को इसरो व डीआरडीओ में भ्रमण कर घूमने व नई जानकारी हासिल करने का का मौका मिलेगा।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.