एटक का 42 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
अलापुज्जा में 20 दिसम्बर स्थानीय ई एम एस स्टेडियम में एआई टी यू सी (एटक) का 42 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन बडे़ हर्षोल्लास के साथ देर शाम 7बजे तक चली एक रैली के साथ सम्पन्न हुआ। महाधिवेशन में 4 दिन चली व्यापक चर्चा के बाद सर्वसम्मति से 251 सदस्यों की जनरल कौंसिल ( राष्ट्रीय परिषद) का चुनाव किया गया। नवनिर्वाचित जनरल कौंसिल ने कामरेड रमेन्द्र कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष, कामरेड बिनोय विश्वम सांसद को वर्किंग प्रेजीडेंट एवं कामरेड अमरजीत कौर को पुनः राष्ट्रीय महासचिव चुना । हरियाणा एटक से बेचु गिरि, अनिल पंवार, दरियाव सिंह कश्यप, पहल सिंह तंवर, हरभजन सिंह संधु, सतपाल नैन, अजय कुमार, जयबीर सिंह घणघस एवं दिलबाग सिंह मलिक को जनरल कौंसिल में शामिल किया गया। कामरेड पहल सिंह तंवर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बेचु गिरि एवं अनिल पंवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
महाधिवेशन में देश भर चुने हुए एक हजार से ज्यादा प्रतिनीधियों ने भाग लिया। विश्व ट्रेड यूनियन फैडरेशन के महासचिव समेत दर्जन भर देशों की ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और एटक सहित भारत के मजदूर आंदोलन के प्रति एकजुटता व्यक्त की। महाधिवेशन में केन्द्र की मोदी सरकार की मजदूर, किसान, कर्मचारी एवं मेहनतकश जनता विरोधी, देश विरोधी नीतियों की घोर निंदा करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव” मोदी हटाओ – देश बचाओ” का नारा दिया गया और देश की जनता से मोदी सरकार को हटाने आहवान किया गया। महाधिवेशन में हरियाणा से रुप सिंह ,बेचु गिरि, अनिल पंवार, दरियाव सिंह कश्यप, दीपक बलहारा, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, जय सिंह, सतपाल सरोवा,महेन्द्र सिंह, वजीर कुमार,अजय कुमार,सुजीत कुमार, नरेश कुमार, सतपाल नैन,पहल सिंह, के पी सिंह, हरभजन सिंह सदस्यीय प्रतिनीधिमंडल ने भाग लिया।