Friday, January 24

शैमरॉक पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता के विजेताओं किया सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर : 

                        शैमरॉक पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को मैडल वितरित किए गए। सिम्पल दौड़ प्रतियोगिता में थिया सैनी प्रथम स्थान पर रही। इवानी द्वितीय और नविका तृतीय स्थान पर रही। रिंग रेस में सानवी ने प्रथम, सात्विका द्वितीय तथा हेजल तृतीय स्थान पर रही।

            सिम्पल रेस में नर्सरी कक्षा की तासी सैनी प्रथम रही। मुख्याध्यापिका तमन्ना धवन ने मैडल पहनाकर बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में खेलों के प्रति रूचि व उत्साहवर्धन करती हैं।