Sunday, December 22

स्कॉटिश स्कूल में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर : 

                        सेक्टर 16-17 स्थित स्कॉटिश स्कूल में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम किए गए। स्कूल में इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को ऊर्जा का अनावश्यक उपयोग न करने और कम से कम ऊर्जा का प्रयोग कर कार्य करना सिखाया गया।

            प्रधानाचार्य ममता सिंधु ने बताया कि बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से समझाना बेहद असरदार रहता है और बच्चे इसे बहुत जल्दी खेल-खेल में समझ लेते हैं। पहले दिन बच्चों के लिए ऊर्जा संरक्षण पर स्लोगन व कविता लेखन का आयोजन करवाया गया। अगले दिन बच्चों ने प्यारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया।  सातवीं और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता रखी गई।

            अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व विजेता टीम को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बच्चों को सोलर कुकर के माध्यम से सौर ऊर्जा का उपयोग करना सिखाया गया। बच्चों ने सभी गतिविधियों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों ने टाउन पार्क में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बिजली व पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। बच्चों ने लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने को कहा व लोगों को अपने द्वारा बनाए गए कपड़े के बैग भी दिए।

            प्रधानाचार्या ममता सिंधु ने सभी बच्चों व विज्ञान अध्यापकों का हौसला बढ़ाया। विद्यार्थियों को भविष्य में प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए कहा ताकि हमारा भविष्य उज्ज्वल हो सके।