पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर :
हिसार नागोरी गेट स्थित एचकेएसडी गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र मयंक गर्ग पुत्र अजय गर्ग ने जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है।
अम्बाला में आयोजित तीन दिवसीय हरियाणा राज्य प्राथमिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कक्षा चौथी के मयंक गर्ग ने प्रथम स्थान हासिल किया। मयंक को ट्राफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने इस शानदार उपलब्धि पर मयंक को शाबाशी देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।