Sunday, December 22

यातायात पार्क में यातायात सबंधी स्कूली बच्चो चित्रो के माध्यम से दी शिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार सडक सुरक्षा अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में स्कूल, कॉलेज इत्यादि में यातायात सबंधी जानकारी दी जा रही है इसी अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा आज दिनांक 20 दिसम्बर को भवन विधालय स्कूल सेक्टर 15 पंचकूला के स्कूली बच्चो को ट्रैफिक पार्क सेक्टर 12 पंचकूला में बच्चो की विजिट करवाकर बच्चो को जागरुक किया जा रहा है विजिट के दौरान स्कूली बच्चो को मोटरसाईकिल में चलते समय हेल्मेट तथा कार मे सीट बैल्ट लगानें तथा यातायात सबंधी सकेत बारें जागरुक किया गया ।

एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि हम सभी को यातायात नियमों की पालना करनें हेतु अपना कर्तव्य समझकर नियमों की पालना करनी चाहिए क्योकि यातायात नियमों की पालना करनें से आप खुद को सुरक्षित रख सकतें है । ड्राईविंग करते समय किसी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन ना करें ना ही मोबाइल का प्रयोग करें जरुरत पडनें पर अपनी वाहन को साइड सही स्थान पर पार्क करके मोबाइल का प्रयोग करें ।

ऑनलाइन पीजी बुक करवानें के नाम पर साइबर ठगी के मामलें में महिला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 दिसम्बर : 

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर से जुडे मामलों ततपर्ता से साईबर अपराधियो को गिरफ्तार करनें हेतु साइबर थाना सेक्टर 12 प्रभारी योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई दीदार सिंह के द्वारा साइबर धोखाधडी ऑनलाइन पीजी बुक करवानें के नाम पर साइबर ठगी के मामलें में महिला सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान सुमन रानी पत्नी जोगिन्द्र पाल सिंह उम्र 53 साल वासी मुक्तसर पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.11.2022 को साइबर पीडीत नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें पीजी रुम लेनें हतु गुगल पर सर्च करके प्राप्त नम्बर पर कॉल करके बातचीत की थी । जिन्होनें पीजी रुम बुकिंग करनें हेतु पहले 2000 रुपये लिये उसके कुछ देर बाद पीडित के आधार कार्ड इत्यादि लेकर दोबारा 10010/- रुपये की राशि लेनें हेतु जिस राशि को साइबर पीडित द्वारा भेजनें के बाद दोबारा फिर से 10010/- की दोबारा ट्राजेक्शन करवा ली उसके बाद उन्होनें कॉल उठाना बंद कर दिया जिस बाद पीडिता नें साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिस शिकायत पर साइबर थाना में 419/420 भा.द.स. की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में साइबर थाना द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त महिला आरोपी को आज दिनांक 20.12.2022 को गिरफ्तार किया गया । जिस महिला आरोपी नें अपना मोबाइल नम्बर साइबर अपराधियो के साथ मिलकर उनके बैंक खातो के साथ अटैच किया हुआ था जिस महिला सलिप्त आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बैक, साइट, शिक्षा या अन्य किसी भी सस्था का कस्टमर केयर नम्बर सीधा गुगल ना सर्च करके बल्कि उस कम्पनी या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से लेकर ही कस्टमर केयर से बात करें इसके अलावा अगर किसी व्यकित के साथ कोई साइबर अपराध घटित होता है तो तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें अन्यथा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

क्राइम ब्रांच नें 2 चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा चोरी की दो मामलों में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रीषभ रावत उर्फ पलान्तू पुत्र बाबू लाल वासी गांव केशवापुर बांगर मायु जिला ऊना उतर प्रदेश हाल सेक्टर 12-ए पंचकूला, अनिकेत पुत्र जयपाल तथा रोहित उर्फ गटू पुत्र पाला राम झुग्गी झोपडी खडक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.12.2022 को गौरव चोपडा वासी सेक्टर 12 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि घर से दिनांक 13.12.2022 को 3 सैलेंडर चोरी कर लिये गये जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 380 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें रिषभ रावत उर्फ प्लांटू पुत्र बाबू लाल को कल दिनांक 19 दिसम्बर को गिरफ्तार किये गये जिस आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इसके अलावा दुसरे मामला शिकायतकर्ता रीता देवी वासी खडक मगोंली पंचकूला की शिकायत पर थाना सेक्टर 07 में 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में 16/17 दिसम्बर 2022 की रात को नामालूम व्यकित नें घर में घुसकर घर से सिलाई मशीन, सिलेण्ड, गैस चुल्हा तथा 2 मोबाइल फोन चोरी करके ले गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया गया । जिस चोरी के मामलें में उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में दो आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।