विधायक घनश्याम दास ने मुकंद लाल फुटबाल नर्सरी के खिलाडिय़ों को परिचय प्राप्त करने के बाद किट वितरित की


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 दिसंबर :

            विधायक घनश्याम दास ने खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान से मात्र अपना खेल ही नहीं सीखता बल्कि अनुशासन, टीम भावना से काम करना, कभी हार ना मानना एवं नेतृत्व करने की क्षमता जैसे गुण भी स्वाभाविक रूप से उसमें विकसित होते हैं।

            उन्हें कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी बनने के साथ-साथ हमें एक अच्छा नागरिक भी बनना है जो अपने देश के लिए खेले भी और उसके हित के लिए राष्ट्रीयता की भावना से काम भी करे। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। 


            इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राजेंद्र गुप्ता, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष भारत भूषण जुयाल, महासचिव राजेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, मुकंद लाल कालेज की खेल विभाग से श्रीमती बबीता सूद एवम नर्सरी कोच रजत जुयाल उपस्थित रहे।