‘आजादी की लड़ाई में आपके गुट से कुत्ते तक ने जान नहीं दी’ : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजस्थान के अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि हमारे नेताओं ने देश के के बलिदान दिया है। कुर्बानी दी है। आपके यहां से कोई कुत्ता भी मरा है क्या? उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए कुर्बानी दी है। राजीव गांधी ने देश के लिए जान दे दी। उन्होंने कहा कि आपने क्या कोई कुर्बानी दी है…लेकिन फिर भी वो देशभक्त और हम कुछ भी बोलेंगे तो देशद्रोही। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, “कत्ल हुआ हमारा कुछ इस तरह किश्तों में…कभी कातिल बदल गया, कभी खंजर बदल गया। उन्होंने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र को, संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।”
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/ नयी दिल्ली :
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा में बीजेपी ने खरगे से मांफी की मांग की है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि खरगे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उनके अभद्र भाषण की घोर निंदा करता हूं। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ये डुप्लीकेट कांग्रेस है। नकली कांग्रेस है। ये सरदार वल्लभ भाई पटेल महात्मा गांधी जी का कांग्रेस नहीं है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि वो अपने शब्दों पर कायम हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा, “आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी जान दी, लेकिन बीजेपी वालों के घर से आजादी की लड़ाई में एक ‘कुत्ता’ भी नहीं मरा। खरगे ने कहा कि हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी, लेकिन आपने क्या किया?”
खरगे ने बीजेपी पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया था। खरगे ने तंज कसा था कि “कभी कातिल बदलते हैं, कभी खंजर बदलता है।” उन्होंने कहा था कि ये लोग (भाजपा) लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।
राज्यसभा में बीजेपी ने जब खरगे से उनके कथित आपत्तिजनक बयान के लिए माफी मांगने के लिए तो हंगामा होने लगा। सदन को शांत कराने के लिए सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि टिप्पणी संसद के बाहर की गई थी। उन्होंने यहां तक कहा, “देश के 135 करोड़ लोग हमें देख रहे हैं। हो सकता है कि कोई बहक गया हो और बाहर कुछ कह दिया हो, आप बच्चे नहीं हैं।”
बीजेपी नेताओं को जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, उनसे माफी मांगने के लिए कह रहे हैं? खरगे ने कहा, “मैंने जो बाहर कहा, उसे दोहराता हूं, यह उनके लिए (BJP) मुश्किल हो जाएगा। ‘माफी मांगने वाले लोग’ आजादी की लड़ाई लड़ने वालों से माफी के लिए कह रहे हैं। मैंने कहा था कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने बलिदान दिया। आप में से किसने इस देश की एकता के लिए अपनी जान दी?”
राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा, “आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए। खरगे इस चीज का जीता – जागता उदाहरण है कि महात्मा गांधी ने जो कहा, वह सच था क्योंकि ये एक ऐसे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो बोलना नहीं जानते हैं। जब तक माफी नहीं मांगते हैं, उन्हें यहां बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें (खरगे) बीजेपी, संसद और उन देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाई। उन्होंने (खरगे) हमें अपनी मानसिकता और जलन की एक झलक दिखा दी।”
संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से कहा, “हम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कल राजस्थान में दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हैं। यह एक इटैलियन कांग्रेस है जो आज चल रही है। कहा जा रहा है कि वह (खरगे) एक रबर स्टांप अध्यक्ष हैं।”
जोशी ने कहा कि खरगे के पास माफी मांगने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है, उन्हें देश से माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खरगे को इतिहास का ज्ञान नहीं है और अपनी लंबी राजनीतिक पारी के लिए उन्हें अफसोस होना चाहिए। जोशी ने कहा कि आजादी मिलने के बाद, देश को एकजुट करने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत हुई थी।
वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “कभी किसी ने नहीं सोचा था कि कांग्रेस इतने निचले स्तर तक गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि आजादी की जंग में पूरा देश बलिदान के लिए तैयार था। वे लोग किसी पार्टी के रूप में नहीं लड़ रहे थे।”
बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लिकार्जुन खरगे पिछले कुछ वक्त से अपने कथित विवादित बयानों के लिए बीजेपी की ओर से जोर-शोर से घेरे जा रहे हैं। हाल में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान खरगे की ओर से पीएम मोदी की तुलना रामायण के रावण से किए जाने पर बवाल मच गया था। उन्होंने एक जनसभा में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि क्या प्रधानमंत्री के रावण जैसे सौ सिर हैं जो हर चुनाव के प्रचार में नजर आते हैं। जानकारों ने कहा था कि खरगे के बयान से गुजरात में कांग्रेस का नुकसान हो सकता है। वहीं, कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से खरगे बीजेपी के खिलाफ लगातार आक्रामक तेवर में दिखाई दे रहे हैं।