Sunday, December 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर : 

                        बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक, वैज्ञानिक, भारतीय संस्कृति व आध्यात्मिकता आदि की शिक्षा भी अवश्य ग्रहण करनी चाहिए जिससे बच्चे को उसकी सफलता की सीढ़ी पर चढऩे में आसानी रहेगी। यह बात कैमरी रोड स्थित मोर्निंग स्टार पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ पर  एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेश भाटिया ने कही।  

            विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ से पूर्व स्कूल की प्रचार्या मंजू झांब, सुरेंद्र झांब व आए मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान अध्यापक कृष्ण कड़वासरा का विशेष सहयोग रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में 25 वर्किंग मॉडल प्रदर्शित किए गए सभी बच्चों ने अपने मॉडल के माध्यम से विज्ञान की नवीनता को दिखाया।

            इस अवसर पर मनोनीत पार्षद, सतीश सुरलिया, सन्नी धमीजा, दिव्या सैनी व बच्चों ने भाग लिया।