Friday, January 24

            ठग सुकेश चंद्रशेखर बोला, “AAP को 60 करोड़ दिए:जैकलीन के साथ पहली बार कोर्ट में पेश हुआ, पत्नी की 26 कारें जब्त होंगी 200 करोड़ रुपए के ठगी के आरोप में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) को 60 करोड़ रुपए देने का आरोप लगाया है।”

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा- आम आदमी पार्टी को दिए 60 करोड़ रुपए-VIDEO
  • सुकेश चंद्रशेखर लगातार दोहरा रहा अपना आरोप
  • बीजेपी ने पूछा सवाल- असली महाठग आखिर कौन है
  • गिफ्ट को लेकर जैकलीन फर्नांडीज की भी हुई कोर्ट में पेशी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

            200 करोड़ रुपये की महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने फिर कहा कि उसने आम आदमी पार्टी(आआपा) को 60 करोड़ रुपये दिए। सुकेश ने कोर्ट में सुनवाई के बाद पत्रकारों से कहा कि उसने सारी बातें लिखित में अदालत को बता दी हैं। वह मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई के विशेष जज के सामने पेश हुआ। दरअसल, सुकेश एआईएडीएमके पार्टी से जुड़े ‘दो पत्ती चुनाव चिन्ह’ के मामले में कोर्ट में पेश हुआ। उसके बाद उसकी पेशी 200 करोड़ रुपये की महाठगी में पटियाला हाउस कोर्ट में भी हुई। उसके बयान पर बीजेपी ने आप पर सवाल खड़ा किया और पूछा कि असली ठग कौन है, सुकेश या अरविंद केजरीवाल?

            इस बारे में आआपा की फौरी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इससे पहले आआपा के नेता सुकेश चंद्रशेखर के इस बयान को सिरे से नकार चुके हैं। उनका कहना है कि सुकेश बीजेपी की भाषा का बोल रहा है और जेल से बाहर आने के बाद वह बीजेपी का हाथ थामेगा। दूसरी ओर, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी पेशी के लिए पहुंचीं. उसके मामले की जांच कर रही ईडी का आरोप है कि जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर से जबरदस्त महंगे गिफ्ट लिए हैं।

            इस मामले में आरोप तय करने को लेकर सुनवाई छह जनवरी 2023 तक टाल दी गई है। वहीं जैकलीन फर्नांडिज ने 23 दिसंबर से पांच जनवरी 2023 तक बहरीन जाने की इजाजत मांगी थी, इस पर सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।

            जैकलीन के साथ उनके वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे भी कोर्ट पहुंचे थे। इससे पहले इस मामले में 12 दिसंबर को जैकलीन फर्नांडिस पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं थी। उस दौरान मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए टाल दी गई थी।