यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया साइबर जागरूकता दिवस

साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता हेतु कार्यक्रम संपन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 19 दिसंबर :

            इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन अपराधों को लेकर जागरूकता उत्पन्न करने और उन्हें इस तरह की घटनाओं से बचाने के लिए, साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर आज यहां होटल शिवालिक व्यू में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक (साइबर अपराध) श्री केतन बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

            केतन बंसल ने इस दिशा में पुलिस विभाग द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई साइबर गिरोहों का पर्दाफाश किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष आवश्यक सावधानियां बरतने की बात की, ताकि साइबर अपराधियों को ठगने के अवसर न मिल पाएं और आम जनता का मेहनत से कमाया पैसा सुरक्षित रह सके।

            कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार ने की। उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए कई उपाय किए गए हैं। 

            कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के अलावा अनेक पेशेवरों और पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप अंचल प्रमुख श्री नवनीत गुप्ता, चंडीगढ़ क्षेत्र प्रमुख श्री एच के दास, अंचल लेखा परीक्षा प्रमुख श्री संजीव वर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।