Thursday, December 26

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        शहीद भगत सिंह युवा क्लब महलसरा की ओर से गांव में सरकारी स्कूल मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अग्रोहा मेडिकल की टीम ने 68 यूनिट रक्त संग्रहण किया।

            इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच महावीर शर्मा ने की जबकि मुख्य अतिथि जिला पार्षद वीरसिंह राहड़ ने शुभारंभ किया।

            शिविर के आयोजनकर्ता सुरेश गोदारा बॉक्सर, क्लब के प्रधान राजीव पूनिया, संदीप पूनिया, राधेश्याम गोदारा, स्कूल मास्टर नमेंद्र, सुरेश लाली, दिनेश वकील, रामनिवास गोदारा, डॉक्टर सुंदर, प्रवीण, कपिल पूनिया बिरान, पंचायत समिति मेंबर पवन सुथार व रक्तदान सेवा समिति अग्रोहा से परमजीत जाखड़, आजाद हिंद युवा संगठन मोहब्बतपुर से ज्ञानी राम, सहारा युवा संगठन कोहली से प्रवीण, दीपक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

            कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर ओमप्रकाश ने अपने जन्मदिन पर 41वीं बार रक्तदान किया, उनकी बेटी सपना ने भी पिता के जन्मदिन पर रक्तदान किया। अनेक युवाओं को ब्लड बैग कम होने के कारण वापिस जाना पड़ा।