Thursday, December 26

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            न्यू इंडिया कान्वेन्ट स्कूल में सोमवार को मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता इन्दौर के सुरेश सिंह सोनगरा ने छात्रों को कम्यूनिकेशन स्किल, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट व परीक्षा के समय लेजर शार्प फोकस जैसे विषयों पर जबरदस्त प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही उन्होंने माता -पिता के उपकारों को न भूलने की प्रेरणा दी।

            इस अवसर पर स्कूल निर्देशिका निर्मल शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हे भी सुरेश सोनगरा कि तरह जोश रखते हुए जीवन मे सफल होना है। इस समारोह मे मुख्यातिथि ने बोर्ड परीक्षा मे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विदेश यात्रा करवाने का वायदा भी किया।

            इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य व अन्य गणमान्य मौजूद थे।