स्काउट्स का इंटरनेशनल जंबूरी कैंप वसुधैव कुटुम्बकम् का मूल संस्कार तथा विचारधारा है : संजय बतरा

संयुक्त जिला संगठन आयुक्त (स्काउट्स) एवं यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने बसों को झंडी दिखा किया रवाना।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल :

            हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला करनाल की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी राज्यपाल की अध्यक्षता में आज अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जंबूरी 2022-23 में भाग लेने के लिए बस स्टैंड करनाल से जिला संगठन आयुक्त सियाराम शास्त्री के नेतृत्व में 75 स्काउट्स एवं गाइड्स का जत्था रवाना हुआ, जिसे संयुक्त जिला संगठन आयुक्त (स्काउट्स) एवं यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने बसों को झंडी दिखा किया रवाना।

            जिसकी अगुवाई विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट्स मास्टर एवं गाइड कैप्टन द्वारा की गई। सियाराम शास्त्री ने बताया कि स्काउट्स मेंगलुरु कर्नाटक में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल जंबूरी में हमारी संस्कृति को अन्य राज्य एवं देशों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी करनाल राजपाल चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की और कहा कि स्काउट्स हमेशा समाज के पथप्रदर्शक के रूप में कार्य करते हैं इस जंबूरी में प्रतिभागिता करना अपने आप में एक विशेष कार्य है। यैस वी कैन के चेयरमैन एवं संयुक्त जिला संगठन आयुक्त संजय बतरा ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स इस अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल जंबूरी में वसुधैव कुटुंबकम् का नारा चरितार्थ कर एक दूसरे की संस्कृति एवं कार्य प्रणाली को नजदीकी से देखने का सुअवसर मिलेगा।

            शिविर में डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन से सिमरन बतरा, अनुपम शिक्षा निकेतन कुटेल से समनदीप कल्याण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री से सुरिंदर कुमार, एस डी गर्ल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल से मोनिका गुप्ता व सविता चोपड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोपड़ा से विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार तथा शिविर की अन्य गतिविधियों हेतु श्रवण सिंह, उषा, नीलम, संजीव कुमार, राकेश कुमार, सुशील कुमार आदि सहभागिता हेतु उपस्थित रहे।