डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
वार्ड नंबर 24 में स्थित कम्युनिटी सेन्टर की रेनोवेशन का काम आज से शुरू हो गया है। रेनोवेशन के तहत कम्युनिटी सेन्टर में मार्बल टाइल्स, पेंट और शौचालय सहित अन्य रिपेयर वर्क की शुरुआत की गई है। रमेश कुमार जोशी ने नारियल तोड़कर रेनोवेशन के काम की शुरुआत करवाई ।
वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसवीर सिंह बंटी ने बताया कि कम्युनिटी सेंटर में रेनोवेशन शुरू करवाया गया है, बिल्डिंग की हालत बहुत ही खराब थी। दीवारों में दरारें और कई कई जगह से छत टपकती थी। शौचालय भी बेहद ही गंदे और टॉयलेट ब्लॉक टूटे हुए थे।
आर सी डब्लू ए के प्रधान राजकुमार शर्मा ने बताया कि कम्युनिटी सेंटर की हालत बहुत ही खस्ता थी, जोकि वार्ड के पार्षद ने किए वादे को निभाया और कम्युनिटी सेन्टर में मार्बल, पेंट और शौचालय के मरम्मत का काम शुरू करवा कर वार्डवासियों को नए साल का तोहफा दिया है।
इस मौके पर पवन सिंगला, धर्मेंद्र सैनी, जे ई गगनदीप सिंह, शेखर ,जसप्रीत ,पंडित राजीव आदि लोग उपस्थित थे।