पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा ने कहा की हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने को लेकर भाजपा-जजपा सरकार के मंत्रियों ने जनता को बरगलाया है। इससे सरकार के मंत्रियों व नेताओं के झूठे दावों की पोल जनता के सामने खुल गई है।
कांगे्रसी नेता राड़ा ने कहा की एयरपोर्ट की आड़ में एक बड़े स्तर पर प्रॉपर्टी डीलिंग का खेल खेला गया जिससे हिसार में प्रॉपर्टी के दाम आम नागरिक व गरीब की पहुंच से बाहर कर दिए गए। इससे गरीब व आम आदमी का अपना आशियाना बनाने का सपना इस सरकार ने व स्थानीय मंत्रियों ने चकनाचूर कर दिया।
राड़ा ने कहा की भाजपा सरकार ने जनता को बरगलाने के सिवाय कुछ नहीं किया। राड़ा ने स्थानीय नगर निकाय मंत्री से सवाल करते हुए कहा की मंत्री जी को अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिसार का एयरपोर्ट आने वाले समय में एक बहुत बड़ा घोटाला साबित होगा। राड़ा ने कहा की हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का जुमला केवल कुछ बड़ेे उद्योगपतियों को फायदा करने को किया गया है जिसके लिए हिसार की जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी।