Thursday, December 26

असामाजिक गतिविधियो पर विशेष निगरानी हेतु विशेष चेकिंग नाकाबंदी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 दिसम्बर :   

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन जिला पंचकूला में आज 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक विशेष चेकिंग नाकाबंदी करके विशेष अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत शहर पंचकूला के बाहरी व अन्दरुनी जगहो पर नाकंबदी करके चेकिंग की गई औऱ थाना प्रभारियो नें अपनें -2 थाना क्षेत्र में नाके लगाकर आनें जानें वाले वाहनों को जाचां । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस विशेष चेकिंग अभियान से अपराध को रोकनें में काफी सहायक सिद्व होता है क्योकि कुछ शरारती तत्व जो पुलिस की उपस्थिति को देखकर भाग जाते है जिस वजह से वह अपराध को कामयाब बनानें में असफल हो जाते है ।

इस अभियान के तहत जिला में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियो द्वारा फील्ड में मौजूद करके विशेष चेकिंग व निगरानी की गई । इसके साथ ही पुलिस द्वारा हर आनें जानें वालें वाहन को अच्छी तरह से चेक किया जा रहा है चेकिंग अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी नाकाबंदी करके ट्रैफिक नियमो की अवेहलना करनें वालों पर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत 129 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया है वाहन चालको से 73500 रुपये जुर्माना राशि बरामद की गई । इस अभियान में महिला पुलिस कर्मीयो की टीम द्वारा भी पैदल गस्त करते निगरानी व चेकिंग की गई ।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलता 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी रायपुररानी के नेतृत्व पुलिस चौकी इन्चार्ज विजय कुमार व उसकी टीम द्वारा पेड चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान जसमेद उर्फ जंगू पुत्र यामिन वासी नगली बिलासपुर जिला यमुनानगर के रुप में हुई । के मार्गदर्शन में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी मन्सा देवी सुशील कुमार के द्वारा जुआ खेलनें के में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक पुत्र मगंल राम वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 18.12.2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त दीपक नाम का व्यकित माता मन्सा देवी मन्दिर के पास सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाला का काम करता है जिस बारे पुलिस नें प्राप्त सूचना के तहत उपरोक्त स्थान पर जाकर छापामारी करते हुए उपरोक्त आरोपी दीपक कुमार को सट्टा खाई वाला करत समय आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से सट्टा खाई वाला में 870/- रुपये बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

शीशम के पेड चोरी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी रायपुररानी के नेतृत्व पुलिस चौकी इन्चार्ज विजय कुमार व उसकी टीम द्वारा पेड चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान जसमेद उर्फ जंगू पुत्र यामिन वासी नगली बिलासपुर जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पचांयत टोडा की तरफ से पुलिस को सूचना मिली की ग्राम टोडा मे शामलात भूमि में चार शीशम के पटे कटे हुए पाये गये है जिस की अन्जान व्यकित द्वारा पेड काट कर ले गये है जिस पर पुलिस नें मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए पेड चोरी करनें वालों आरोपियो के खिलाफ धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 18 दिसम्बर को पेड चोरी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी किए हुए पेड बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाया अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में शराब पीकर गाडी चलानें वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु रात को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत शहर में 3 अलग -2 स्थानों पर ड्रंक एंड ड्राइव के नाकें लगाकर टीमों को तैनात किया गया है जिस टीम के द्वारा वाहनो रुकवाकर चालको की जांच की जा रही है ।  

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सडक दुर्घटना का मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाना भी है क्योकि अक्सर कुछ लापरवाह व्यकित जो शराब पीकर वाहन चलाते है जिसकी वजह से वाहन अनियत्रिंत हो जाता है जिस कारण वह सडक दुर्घटना का शिकार हो जाते है क्योकि सडक दुर्घटना में गल्ती एक वाहन चालक की होती है भुगतान दोनो को पडता है इसलिए हाईवे पर शराब पीकर वाहन चलानें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी करके वाहन चालको की जांच की जा रही है । जांच के दौरान अगर कोई वाहन चालक शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।