बाड़मेर एक्सप्रेस की चपेट में आया यात्री, सूरतगढ़ की घटना
करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 19 दिसंबर :
ऋषिकेश से बाड़मेर एक्सप्रेस में सूरतगढ़ से चढ़ते हुए एक यात्री नीचे प्लेटफार्म पर गिरा। कुछ दूरी तक प्लेटफार्म पर घसीटा गया। ट्रेन में सवार एक यात्री ने घिसटते यात्री को ऊपर डिब्बे में खींच लिया। सूरतगढ़ में गाड़ी करीब ढाई घंटे देरी से 9:33 के पास में पहुंची और तीन 4 मिनट रुकने के बाद में रवाना हुई।
स्लीपर कोच के बाद बीच में लगे जनरल कोच में चलती ट्रेन में यात्री चढ़ा,वह नीचे गिर गया। कुछ देर बाद ट्रेन में सवार यात्री ने ऊपर खींच लिया अन्यथा गिरा हुआ यात्री पटरी में चला जाता तो बचना मुश्किल होता। यात्री के कमीज पायजामा पहना हुआ और कंधे पर थैला था। वेषभूषा से ग्रामीण लग रहा था।
अनुमान लगाया जाता है कि यात्री सूरतगढ़ से महाजन लूणकरणसर का था। सर्दी में चोट भयानक लगती है।
यह घटना रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक पत्रकार ने देखी। उसने तुरंत जिला संयुक्त रेल विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित किशोर शर्मा को फोन कर रेलवे के अधिकारियों को सूचित करने का आग्रह किया। ललित किशोर शर्मा ने तुरंत सूरतगढ़ के एसएस राजसिंह शेखावत को घटना बताई। एसएस ने कहा कि महाजन के स्टेशन मास्टर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित करते हैं।
पत्रकार ने राजस्थान पत्रिका के राजियासर संवाददाता भानीराम गोदारा से महाजन संवाददाता के मोबाइल नंबर मांगे और महाजन संवाददाता लूणाराम वर्मा से बात कर घटना बताई। वर्मा से आग्रह किया गया कि महाजन स्टेशन पर यात्री के बारे में खोज खबर लेकर पता करें कि उसकी स्थिति क्या है? उद्देश्य यह है कि उस यात्री को रेलवे द्वारा कुछ चिकित्सा सहायता महाजन स्टेशन पर उपलब्ध हो जाए।
संवाददाता लूणाराम वर्मा ने बताया कि महाजन स्टेशन पर जनरल कोच में पूछताछ की गई लेकिन किसी भी यात्री ने चोट लगने की जानकारी नहीं दी। संभवतया अपनी गलती के कारण यात्री नहीं बोला।
यात्रियों से आग्रह करते हैं कि रेल चलने के बाद में किसी भी रूप में रेल में सवारने नहों। गाड़ी रवाना के समय से पहले स्टेशन पर पहुंचे ताकि सुरक्षित ढंग से गाड़ी में सवार हो सकें। ०0०