सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा
स्माइल फाउंडेशन संस्था ने क्रिश्चियन समुदाय के साथ मिलकर क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में कान्वेंट स्कूल के प्रांगन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 37 रक्तदानियो ने रक्तदान किया । स्वैच्छिक रक्तदान शिविर शोभायात्रा के समापन पर किया गया। शोभायात्रा के आयोजक एंथनी मसीह ने बताया कि रक्त दान शिविर लगाने का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करने के साथ समाज में आपसी भाईचारे का संदेश देने का मकसद था सभी समुदाये आपसी भाईचारे के साथ रहे जैसे ब्लड की जरूरत पड़ने पर कोई जाति धर्म का भेदभाव किये बिना रक्तदान करते हैं और रक्त लेते भी है
सभी समुदायों और धर्मों को मिलकर त्यौहार मनाने चाहिए ताकि देश में आपसी भाईचारा और अखंडता बनी रहे स्माइल फाउंडेशन संस्था के सहसचिव प्रिंस जोसफ ने बताया कि क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में क्रिश्चियन समुदाय का पहला रक्तदान शिविर है
समाज के सभी समुदायों और धर्मों के लोगों को अपने धार्मिक कार्यक्रमों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। क्योंकि रक्त की फेक्ट्री में नहीं बनता एक इंसान ही दूसरे इंसान को रक्त देकर उसका जीवन बचा सकता है
इस मौके पर स्माइल फाउंडेशन संस्था की तरफ से अध्यक्ष संजीव मैहता , कैशियर सचिन जोशी और क्रिश्चियन समुदाय से एमन्वेल मसीह ,मनीष डेविड, एमन्वेल जॉन , शुभम ,पास्टर जस्टिस विश्वास ,फादर जेवियर,फादर कुरियन वर्गीस,पास्टर सलातीन,पास्टर रामलाल बाल्यान मौजूद रहे।