Thursday, December 26

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            ब्यूटी, साज श्रृंगार की फील्ड में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 37 में एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम ओंकार मार्केटिंग और फेसेस कनाडा के सहयोग से लगाया गया था। इस दौरान कॉस्मेटिक एक्सपर्ट द्वारा लाइव डेमोंस्ट्रेशन देते हुए स्टूडेंटस को ब्यूटी से जुड़े टिप्स दिए गए।

            रविंद्र सिंह बिल्ला ने बताया कि ब्यूटिशियन के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन स्कूल प्रबंधन के सहयोग से किया गया है। इस प्रकार की वर्कशॉप से स्टूडेंट्स को सीखने और जीवन मे आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।

            जो बच्चे इन फ़ील्ड्स में अपना जीवन व कैरियर संवारना चाहते है, उनके लिए ऐसी वर्कशॉप बेहद फायदेमंद होती हैं। उनकी तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से बच्ची को किसी अच्छे पार्लर में जॉब दिलवाने का भी प्रयास रहता है।