डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 19 दिसंबर :
गुग्गा जाहरवीर शोभा यात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ द्वारा निकाली गई गुग्गा जाहरवीर शोभायात्रा सेक्टर 25 स्थित नगर खेड़ा से आरम्भ होकर नयागांव में संपन्न हुई।
कमेटी के अध्यक्ष संदीप कुमार प्रधान ने बताया कि यात्रा को नगर भाजपाध्यक्ष अरुण सोड, पूर्व उपमहापौर शीला फूल सिंह व किन्नर महत काजल मंगलामुखी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रास्ते में जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
अंत में यात्रा ने नयागांव स्थित जनता कॉलोनी में विश्राम लिया।