शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरपंचों की मांगो को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के जगाधरी स्थित कार्यालय पहुंचकर तीनों खंडों के प्रधानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौपा , ज्ञापन में सरपंचों को गांव के विकास कार्यों को किया जाने की 2 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 20लाख रुपये करने की मांग रखी ,एम बी में मजदूरों की मजदूरी में वृद्ध करना,पंचायतों के आधीन टयूबवेलों के प्रबंधन की सहायता राशि जारी करना सहित कई मांगे रखी।
इस पर शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने कहा की वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष सरपंचों की बात रखेंगें, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।
मौके पर भाजपा नेता निश्चल चौधरी ,खंड प्रताप नगर के सरपंच एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार मिंटू, वीणा देवी सरपंच अरनौली, मुकेश कुमार सरपंच टेहा ब्राह्मण, शिवकुमार सरपंच छछरौली, संदीप सरपंच सिपियाँवाला,अजैब सिंह लेदा खादर,रमेश चाहडो सहित अन्य गांव के सरपंच मौजूद रहे।