Thursday, December 26

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            राष्ट्रीय कवि डा० अनीश गर्ग, चंडीगढ़ को अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी, मांउट व्यू होटल, चंडीगढ़ में निर्मल रोशन साहित्यिक मंच, न्यूयॉर्क द्वारा उनके अभूतपूर्व साहित्यिक योगदान के लिए “साहित्य गौरव” से सम्मानित किया गया। इनके काव्य पाठ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

             “ज़ुबां पर जो पहला ककहरा सजाती है साहब वो मां कहलाती ह….मेरी अंधेरों से ना डरने की वज़ह है, मेरी मां की दुआ जुगनू बन जाती है…”। मंच की अध्यक्ष सुषमा मल्होत्रा ने कहा कि डा० अनीश गर्ग को सम्मानित करते हुए मैं और मेरा मंच गर्म अनुभव करते हैं।

            इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार  प्रेम विज जी ने की।