वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरे नृत्य कला के रंग
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
दिव्या पब्लिक स्कूल विद्यालय में वार्षिक समारोह स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस हरसिमरन सिंह सेठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
गणेश वंदना व शिव तांडव के पश्चात दिव्या एजुकेशन सोसाइटी के प्रेसिडेंट ओपी गोयल ने पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। प्री नर्सरी के बच्चों ने पार्टी ब्लोवर्स , तीसरी के बच्चों ने ब्लूमिंग फ्लावर्स की पेशकारी दी। शिक्षा का महत्व नामक हिंदी स्किट पेश की गई।
कुल मिलाकर समारोह डांस की विविधताओं से सराबोर रहा भांगड़ा ,फ्यूजन, बॉलीवुड, फ्रिजी, हिमाचली, देशभक्ति डांस का दिखा संगम। मुख्य अतिथि ने स्टूडेंट्स को पर्सनैलिटी व स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने की सलाह दी।
वार्षिकोत्सव का समापन भांगड़ा व फ्यूजन डांस से हुआ व इससे ठीक पहले प्रिंसिपल राजेश कमल ने सभी का धन्यवाद किया।