Thursday, December 26

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने कहा है कि इंटनेशनल एयरपोर्ट का शगूफा छोडक़र करोड़ों के वारे—न्यारे करने वाले ऐसे नेताओं को जनता के समक्ष स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी थी, जिसके चलते उन्हें इतना बड़ा झूठ बोलना पड़ा। लोकसभा में केन्द्रीय मंत्री ने एक सवाल के जवाब में हरियाणा सरकार द्वारा बोली जा  रही झूठ की पूरी हवा निकाल दी और कह दिया कि हिसार में इंटनेशनल एयरपोर्ट नहीं बनेगा।

            उन्होंने कहा कि नेताओं के झूठे बयानों की सच्चाई अब जनता को पता चल चुकी है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का राग अलापकर करोड़ों की जमीन की खरीद, बेच करके वारे—न्यारे किए गए। ऐसा करके इन लोगों ने जमकर मुनाफा कमाया वहीं जनता से धोखा किया। नैतिकता के आधार पर हिसार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

            वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देशभर में भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकारों से जनता अब तंग आ चुकी है और इस पार्टी से निजात पाना चाहता है।