पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
डीएवी सेटेंनरी पब्लिक स्कूल आर्यनगर में शनिवार को सामाजिक विज्ञान व गणित विषयों पर मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने विभिन्न विषयों पर बहुत ही आकर्षक मॉडल बनाते हुए अपनी कल्पनाशीलता व बुद्धिता का परिचय दिया।
स्कूल के डायरेक्टर अजय खुडिया ने मॉडल्स का अवलोकन करते हुए बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और आह्वान किया कि वे इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लें। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कक्षा 10वीं के साहिल ने विज्ञान व महक ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं सामाजिक विज्ञान विषय में आठवीं कक्षा के विद्यार्थी विजेता रहे।
सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्या सुनीता खुडिया सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।