- अशोक मंगालीवाला बोले, स्कूल के दो बेस्ट टीचरों को भी किया जाएगा सम्मानित
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी अशोक मंगालीवाला ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए असपाम ज्ञानश्री पुरस्कारों की घोषणा की है।
मंगालीवाला ने कहा कि दसवीं कक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को दो दिन के दुबई टूर का अवसर मिलेगा जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। इसी भांति विद्यालय द्वारा अनुशंसित दो बेस्ट टीचर को स्मार्ट वॉच सम्मानस्वरूप भेंट की जाएगी।
अशोक मंगालीवाला ने बताया कि दसवीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पुरस्कार के हकदार होंगे। शिक्षकों के लिए पुरस्कार की अनुशंसा विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा की जाएगी। इसके लिए शिक्षक का मूल्यांकन आधार तय किया गया है। शिक्षक के विषय का वार्षिक परिणाम, रचनात्मक सामग्री का उपयोग, बाल मनोविज्ञान का उपयोग, कक्षा में रुचिपूर्ण वातावरण, समय की पाबंदी, विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता एवं अभिभावकों द्वारा अनुंशसा आदि की कसौटी पर खरे उतरने वाले शिक्षक असपाम ज्ञानश्री पुरस्कार के हकदार होंगे।
उन्होंने बताया कि समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करके केजी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।