Wednesday, September 17
  • पूर्व चेयरमैन बोले, बरवाला विधानसभा को जोड़ता है मिल गेट रोड

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        भाजपा जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि मिलगेट रोड के निर्माण को लेकर प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता का कदम सराहनीय है।  

            उन्होंने कहा कि मिलगेट रोड हिसार व बरवाला विधानसभा को जोडऩे का काम करता है और इस रोड के निर्माण की मांग पिछले काफी समय से चली आ रही थी। क्षेत्र की जनता को पेश आ रही परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री एवं हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता ने हिसार विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों के लिए सीएम से मिले 25 करोड़ में से 9.35 करोड़ रुपए की राशि बीएंडआर को देकर इस रोड के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है।

              पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि मिलगेट क्षेत्र बरवाला विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है और यहां के निवासियों को इस रोड की खस्ता हालत के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस रोड के निर्माण में बजट की अड़चन आ रही थी। उन्होंने इस मामले को स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता से मुलाकात कर लोगों की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि अब इस रोड का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और यहां के निवासियों को काफी राहत मिलेगी।

            उन्होंने बताया कि निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने इसके साथ ही मिलगेट थाना से एयरपोर्ट चौक तक के 1.4 किलोमीटर लंबे रोड को बनाने के लिए 2.82 करोड़ रुपए की ग्रांट के लिए सहमति दे दी है।