Saturday, January 25

: अर्जुन अवॉर्डी संदीप नरवाल का किया गया भव्य स्वागत

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक,  यमुनानगर :


            बिलासपुर के गांव चंगनोली में हरियाणा के अर्जुन अवॉर्डी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल पहुंचे जहां नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य गुरजीत कौर व उनके पति परमजीत सिंह ने सभी गांव वासियों के साथ मिलकर संदीप नरवाल का भव्य स्वागत किया। मौके पर परिषद सदस्य प्रतिनिधि परमजीत सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर संदीप का भव्य अभिनंदन किया।

            इस अवसर पर गांववासियों को संबोधित करते हुए संदीप नरवाल ने बताया कि उनका प्रयास है कि हरियाणा प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंबर वन बनाया जाए ताकि युवाओं को इस क्षेत्र में सम्मान के साथ साथ रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें।

            इसी संदर्भ में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि परमजीत सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्रवासियों को यह विश्वास दिलाया था कि उनके द्वारा अपने वार्ड व जिला में नशे जैसी बुराई को समाप्त करना तथा युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए काम किया जाएगा।

            परमजीत सिंह ने इस वादे को  वास्तविक स्वरूप प्रदान करने के लिए  संदीप नरवाल से बिलासपुर क्षेत्र में कबड्डी अकैडमी शुरू करने की अपील की इस प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संदीप नरवाल ने कहा कि उनके द्वारा हर प्रकार से प्रयास किया जाएगा और इस पहल की सराहना भी की।

            वहीं परमजीत ने कहा कि इस क्षेत्र में कबड्डी अकैडमी शुरू करने के लिए वह प्रदेश सरकार व सम्बंधित विभाग के समक्ष मांग रखेंगे जिससे आसपास के क्षेत्र के युवाओं को कबड्डी खेल के लिए तैयार किया जा सके। परमजीत सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि वह क्षेत्र के लोगों से किए गए वादों को वास्तविक स्वरूप प्रदान करें।

            वहीं संदीप नरवाल ने कहा कि यदि यहाँ कबड्डी एकेडमी की शुरुआत होगी तो वह अपनी ओर से एक कोच भी उपलब्ध करवाएंगे ताकि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेली जाने वाली कबड्डी के लिए तैयार किया जा सके।


            साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में बिलासपुर क्षेत्र में एक राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी मैच भी आयोजित किया जाएगा। मौके पर गुरविंदर सिंह करनैल सिंह कृष्ण कुमार जोरा सिंह कुलवंत सिंह व गांव के गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।