Saturday, January 25

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक,  यमुनानगर :

            इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि.),यमुनानगर द्वारा 6 दिवसीय मेडिकल ट्रीटमेंट व चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 223 लोगों ने इलेक्ट्रो एक्यूपंचर पद्धति द्वारा अपना नि:शुल्क स्वास्थ्य की जांच करवाई व ट्रीटमेंट करवाया।

            संस्था के महासचिव अमित अग्रवाल ने बताया कि इस कैंप में 223 लोगों ने हिस्सा लिया व बिना खून निकाले अपने शरीर में मौजूद बीमारियों का पता लगवाया। अमित अग्रवाल ने बताया कि इस पद्धति से आधुनिक मशीनों के द्वारा इंसान के शरीर में मौजूद बीमारियों का पता लगाया जाता है व उसका इलाज किया जाता है।*अमित अग्रवाल ने बताया कि संस्था उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का है जिसे हर व्यक्ति कम शुल्क पर अपना इलाज करवा सकें।

संस्था के प्रधान सनी गोयल ने बताया कि संस्था समय-समय पर ऐसे कैंपों का आयोजन करती रहती है व संस्था द्वारा चल रहे होम्योपैथिक डिस्पेंसरी के माध्यम से भी संस्था 3000 लोगों की सेवा कर रही है। इस कैंप का नेतृत्व थैरेपिस्ट विपिन ढींगरा व सोनम तनेजा ने किया व संस्था के सभी सदस्यों ने इन दोनों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित व धन्यवाद किया।

            संस्था की तरफ से कपिल मनीष गर्ग, अतुल बिंदल, सी.ए रजत अलग, सी.ए सुमित चड्डा, रमन विज, विपिन गोयल,शम्मी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।