दुर्गा मंदिर बरवाला में पांच दिवसीय संगीतमय आध्यात्मिक सत्संग का समापन

  • गुरु जी तेरा पल्ला रूप तेरा रंग वरगा पर झूम उठे श्रद्धालुगण

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  सिरसा :  

            अखिल भारतीय सेवा संघ बरवाला और दुर्गा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में  दुर्गा मंदिर बरवाला में आयोजित पांच दिवसीय संगीतमय आध्यात्मिक सत्संग का समापन हुआ।

             इस पांच दिवसीय सत्संग में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक वेद नारंग, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, वाइस चेयरमैन ताराचंद नलवा, प्रधान मदन गिरधर, युवा प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल, पवन शर्मा व भाजपा नेता रणधीर पनिहार ने शिरकत की| मंच संचालन पूर्व पार्षद प्रतिनिधि  विक्की रहेजा ने किया।

             इस सत्संग में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संत शिरोमणि बाल योगिनी साध्वी करुणागिरी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष प्रवचन करते हुए कहा कि जिंदगी में कुछ बनना होता है तो बाल्यकाल में ही उसका रंग ढंग अलग होता है| सुलझा हुआ व्यक्ति ही बता देता है कि वो जीवन में आगे कुछ बनेगा| साध्वी करुणागिरी महाराज द्वारा गाए गए भजन गुरु जी तेरा पल्ला रूप तेरा रंग वरगा पर उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे|

            इन मुख्य अतिथियों ने साध्वी करुणा गिरी महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया और इन मुख्य अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया| इस दौरान भंडारा चलाया गया|

            भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया| इस अवसर पर प्रधान विक्की रहेजा, पूर्व पार्षद कविता रहेजा, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र सेतिया, संरक्षक केवल कृष्ण आर्य, प्रधान ओमप्रकाश रहेजा, ओ.पी. वधवा, डॉक्टर सुंदर चावला, ओमप्रकाश सेतिया, मास्टर मनोहर लाल रहेजा, धर्मबीर बजाज, दीवान सरदाना, प्रेम प्रकाश, हरीश कथूरिया, महेश, प्रधान गोबिंद नारंग व सौरभ चुघ समेत सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे|