पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
होली एंजेल स्कूल में मंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद जिला के स्कूलों की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। कार्य्रकम में सामाजिक व कानूनी विषयों तथा समाज मे फैली कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, नारी स्वालम्बन, नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर विभिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी विनोद धवन ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य दिनेश नागपाल ने की तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी अमनदीप विशेष रूप से मौजूद रहे। जिला गणित विशेषज्ञ सन्दीप सन्धु व जिला विज्ञान विशेषज्ञ नरेंद्र भाटिया कार्यक्रम मुख्य संयोजक रहे । कार्यक्रम का संचालन कर्मवीर शास्त्री ने किया।
इस मौके पर मंच संचालन प्रमोद मोर हिसार ने किया।
इस मौके पर प्राचार्य सुभाष चन्द्र, निर्मल बाला, नीरू बाला प्रवीण बत्रा, सतेन्द्र सिंह, जगदीश चन्द्र, अशोक गर्ग, राजकुमार मालिक जयभगवान वर्मा, राज कृष्ण दुआ, ओम प्रकाश, अनिल कुंडू, सियानंद, जगमहेन्द्र ढांडा, नितिका, सरोज बाला, कविता देवी, मुकेश बंसल, राहुल अरोड़ा, हरीश गांधी, सुनील प्रभाकर, बलजीत पुनिया विनय महलोत्रा, आदर्श,सुरेंद्र चुघ, विनीता, नीलम यादव, रामधन, मनोज पूरी, रामफल श्योराण, मुकेश, मनोज, मानसी, अनिता शर्मा, नीतू आदि मौजूद रहे ।