Saturday, January 25

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक,  यमुनानगर :

            सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर  रोड़, बिलासपुर में  वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह ‘ मुस्कुराहटें-नन्हे परिंदो की ‘ का आयोजन  किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर ओएसिस फेब्रिकेशन के निदेशक उद्योगपति अश्वनी सिंगला ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में  हिन्दू गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्य डा मोनिका खुराना उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने की।

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे व स्कूल स्टॉफ

            कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

            मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, , चेयरमैन डा. एम्.के.सहगल, चेयरपर्सन डा, रजनी सहगल द्वारा मेधावी विद्यार्थियों  को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया व उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों  को आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

            यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान विख्यात शिक्षाविद  डा एम् के सहगल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्त्व है। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को विकसित करने का पूरा मौका मिलता है।

            मुख्यातिथि अश्विनी सिंगला ने कहा कि यह देख कर अच्छा लगा कि स्कूल यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों से सौ प्रतिशत भागीदारी हो क्योंकि प्रत्येक बच्चा हमारे लिए विशेष और महत्वपूर्ण है और हमारा मानना है कि प्रत्येक बच्चे को प्रतिभा विकसित करने, अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल और विशेषताओं का उपयोग करने का अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के लिए सहज व स्वभाविक शिक्षा सुनिश्चित करें।

            विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर मोनिका खुराना ने कहा कि अभिभावक बच्चों को अपनी उम्मीदों के दबाव में पिसने ना दें, उन्हें जो करना है वो करने दो। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लेने की अपील की, ताकि उनका चहुंमुखी विकास हो सके।चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल ने वार्षिक उत्सव पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि  किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा है। इसे ग्रहण कर अपना तथा अपने क्षेत्र का विकास किया जा सकता है।  शिक्षित व्यक्ति समाज और राष्ट्र का प्रतीक होता है। जो लोग लक्ष्य को केंद्रित करके परिश्रम और संघर्ष करते है, सफलता उनके कदम चूमती है, ये विद्यार्थी इसके सटीक उदहारण है।

            उन्होंने कहा कि  विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थोयों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर जीवन के हर क्षेत्र में कामयाब होने के लिए तैयार करना है।  मंच के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावको को विशवास दिलाया की स्कूल प्रबंधन समिति  बच्चो के सम्पूर्ण विकास के लिए सदैव  तत्पर रहेगी । प्रधानाचार्य विक्रांत गुलाटी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व स्कूल की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के बारे में बताया।वार्षिक उत्सव में बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

            कार्यक्रम में स्वागत गीत प्रस्तुति के साथ गणपति वंदना की शानदार प्रस्तुति की गयी। विद्यार्थियों ने विविधवर्णीय रंग बिरंगी पोशाकों में काऊ बॉय, बटरफ्लाई, सर्कस, कार्टून, डिस्को, ओल्ड रीमिक्स, योगा व् भंगड़ा व् गिदा प्रस्तुत किया। आधुनिक पीढ़ी की संतान के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले माता पिता को सपर्पित स्किट को सभी ने सराहा।

            मंच का सञ्चालन स्वरांजलि सहगल व् मीनू वर्मा ने बखूभी किया।समारोह के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर प्रिंसिपल विक्रांत गुलाटी, स्वरांजलि सहगल, नमन सहगल, दीपक शर्मा, शैली चौहान, सिंधु शर्मा, राखी बंगा, ममता बत्रा, सभी शैक्षणिक व् शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।