Saturday, January 25

सैक्टर 25 में फैला हुआ है केबल माफियाओ का जाल,निगम बेखबर – पूनम कागङा 

विनोद कुमार तुषावर/खुशी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            सैक्टर 25 में पिछ्ले 15 -20 सालों से धङलले से केबल एवं इंटरनेट माफियाओ ने बिजली के सरकारी खंभों,यहाँ तक की लोगों की निजी मकानों पर भी अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है,पूरी कालोनी में हर गली मुहल्ले में बिजली की तारों के लटक रहे गुचछो एवं केबल की तारों के लटक रहे गुचछो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों आप किसी सर्कस में घूम रहे है,आपकों बता दे कि सैक्टर 25 में 20000 आबादी हैं यहाँ की गलियां इतनी भीङी है कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति में अगर फायर ब्रिगेड की गाङी को आना हो तो वह कालोनी में प्रवेश नहीं कर सकती,क्योकि यहाँ हर तरफ तारों के लटक रहे गुचछो से आने जाने वाले लोगों के सिर से टकराते रह्ते है।

               वहीं केबल एवं इंटरनेट की सर्विस उपलब्ध करवाने वाले ऑपरेटरों ने बेतरतीब ढंग से केबल की तारें मकानों की छतों एवं सरकारी बिजली के खंभों पर बांध रखी है,अगर कोई शार्ट सर्किट होता है तो बङे तौर पर जान माल की हानि हो सकती है,वहीं नगर निगम का सरकारी महकमा भी आँखे मूंद कर बैठा हुआ है ?? वार्ड पार्षद की और से कई बार निगम कमिश्नर को पत्र एवं मौखिक तौर पर वार्ड का दौरा करने का अनुरोध किया,लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इस और ध्यान नहीं दिया ?? सरकारी अधिकारी केवल कमरों में बैठ कर ही नीचे के अधिकारीयों को निर्देश देकर खानापूरती कर रहें हैं ।

विनोद कुमार तुषावर/खुशी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            सैक्टर 25 में पिछ्ले 15 -20 सालों से धङलले से केबल एवं इंटरनेट माफियाओ ने बिजली के सरकारी खंभों,यहाँ तक की लोगों की निजी मकानों पर भी अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है,पूरी कालोनी में हर गली मुहल्ले में बिजली की तारों के लटक रहे गुचछो एवं केबल की तारों के लटक रहे गुचछो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों आप किसी सर्कस में घूम रहे है,आपकों बता दे कि सैक्टर 25 में 20000 आबादी हैं यहाँ की गलियां इतनी भीङी है कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति में अगर फायर ब्रिगेड की गाङी को आना हो तो वह कालोनी में प्रवेश नहीं कर सकती,क्योकि यहाँ हर तरफ तारों के लटक रहे गुचछो से आने जाने वाले लोगों के सिर से टकराते रह्ते है।

               वहीं केबल एवं इंटरनेट की सर्विस उपलब्ध करवाने वाले ऑपरेटरों ने बेतरतीब ढंग से केबल की तारें मकानों की छतों एवं सरकारी बिजली के खंभों पर बांध रखी है,अगर कोई शार्ट सर्किट होता है तो बङे तौर पर जान माल की हानि हो सकती है,वहीं नगर निगम का सरकारी महकमा भी आँखे मूंद कर बैठा हुआ है ?? वार्ड पार्षद की और से कई बार निगम कमिश्नर को पत्र एवं मौखिक तौर पर वार्ड का दौरा करने का अनुरोध किया,लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इस और ध्यान नहीं दिया ?? सरकारी अधिकारी केवल कमरों में बैठ कर ही नीचे के अधिकारीयों को निर्देश देकर खानापूरती कर रहें हैं ।