Friday, January 24

भाजपा शांतिप्रिय पार्टी है मगर पाक ऐसी हरकत करेगा तो उसका जवाब भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देना जानते हैं : कुलभूषण गोयल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 17 दिसम्बर :

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो के विवादित बयान के विरोध में पंचकूला में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। पंचकूला सेक्टर 11/15 के शहीद भगत सिंह चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित हो विरोध प्रदर्शन  किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर भुट्टो और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौराहे पर पैदल मार्च किया।भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतपाल गुप्ता व महामंत्री परमजीत कौर के नेतृत्व में निकाले गए इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल के साथ कालका नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्ण लाम्बा उपस्थित रहे।

            पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने इस अवसर पर कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा दिए गए बयान का हमारी पार्टी कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया गया बयान वह वापस ले और उस पर माफी मांगे। कुलभूषण गोयल ने कड़े शब्दों में कहा कि वैसे तो भारतीय जनता पार्टी शांतिप्रिय पार्टी है मगर कोई ऐसी हरकत करेगा तो उसका जवाब भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देना जानते हैं। उन्होंने कहा पाकिस्तान पहले भी देख चुका है कि भारत क्या जवाब दे सकता है।कुलभूषण गोयल ने कहा भारत को जी-20 की चेयरमैनशिप मिलने के पश्चात उनकी बौखलाहट और बढ़ गई है। जी-20 की चेयरमैनशिप मिलने के बाद विश्व भर के नेता भारत में आएंगे जिस वजह से पाकिस्तान के विदेश मंत्री बौखलाहट में ऐसे बयान बाजी कर रहे हैं।आज इस मौक़े पर जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद हरेंद्र मलिक, जिला सचिव राजेंद्र नोनीवाल, पार्षद सुनीत सिंगला, सुरेश वर्मा, राकेश बाल्मीकि व जय कौशिक, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव व राकेश अग्रवाल के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।