डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा :
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर सिरसा में भाजपा का गुस्सा फूट पड़ा। भाजपा के जिला महामंत्री अमन चोपड़ा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शनिवार को सुभाष चौक पर एकत्रित हुए और रोष स्वरूप पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का पुतला फूंका।
अमन चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा दिए गए बयान की भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि ऐसा देश और ऐसा विदेश मंत्री जो वहां की अर्थव्यवस्था नहीं संभाल पा रहा। उनके देश में गृहयुद्ध की स्थिति हो रही है, वो भारत के प्रधानमंत्री पर निजी टिप्पणी करता है जो समझ से परे की बात है क्योंकि विश्वभर में पाकिस्तान के हालात किसी से छिपे नहीं हैं।
चोपड़ा ने ये भी कहा कि बिलावल भुट्टो के बयान ने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी नहीं सुधरने वाला। उनके देश में भुखमरी है, लेकिन वे भारत पर कटाक्ष करके अपने देश की जनता का विरोध नजरअंदाज कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब पाकिस्तान में आंतरिक युद्ध होगा क्योंकि वहां की जनता लगातार विद्रोह भी कर रही है।
प्रदर्शन में सुरेश पंवार, रेणू शर्मा, पदम जैन, सुनील बामनिया, नीरज बंसल, कर्मजीत, कर्ण बत्रा, भावना शर्मा एडवोकेट, वीरेंद्र गिरी, महेंद्र धिंगतानियां, विकास जैन, राकेश कटारिया, अजय शेरपुरा, नारायणपाल, तरसेम सामा, रणबीर बागंडवा, राज मट्टू, कौशल्या वर्मा, मुकेश मेहता, रोहित मेहता, भालचंद भाटीवाल, ललित छिंपा, सोनू, नरेश सैनी, गिंदू एमसी, अनिल सोलंकी व रतन फ्रंड आदि मौजूद थे