Friday, December 27

पाकिस्तान के मंत्री का दोनों देशों के बीच तनाव पैदा करने वाला : डॉ. गुप्ता

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  


                        भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर रोष जताते हुए जिला कार्यालय के समक्ष पुतला जलाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, विधायक विनोद भयाणा, मेयर गौतम सरदाना, पीयूष महता, कार्यक्रम संयोजक प्रो. मंदीप मलिक, जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, प्रवीण पोपली, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, रवि सैनी, आशा खेदड़, अनिल कैरो, कृष्ण खटाना, रणधीर धीरू, रामचंद्र गुप्ता, रमेश मिर्जापुर, जोगीराम खुडिया, सतीश सुरलिया, प्रवीण बंसल, सीमा शर्मा, प्रोमिला पूनिया धत्तरवाल, विनोद तोषावड़, संजय कायत, विनोद बराड़, रोहतास नागर, महावीर नागर, विकाश जैन,डॉ. महेंद्र जुनेजा, सुनील वर्मा, सज्जन शर्मा, रघुबीर सिंह लाम्बा, संदीप गोयल, पवन खारिया, रविंद्र रोकी, तनुज खुराना, अनिल जोगी, दिलबाग सहित अनेक पार्टी नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री का बयान निंदनीय व दोनों देशों के बीच तनाव पैदा करने वाला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को अपने इस बयान के लिए भारत से माफी मांगनी चाहिए।

                        राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स ने कहा कि पाकिस्तान के इस तरह के दोनों देशों के बीच के विवादास्पद मुद्दों पर बयानबाजी से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के सामने पाक कहीं पर भी नहीं टिकता और हर जगह मुंह की खाता है, इसीलिए वह इस तरह के बयान देकर विवाद पैदा करता रहता है लेकिन अब केवल भारत की जनता ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की जनता पाक की करतूत को जान चुकी है।