- असभ्यता’ से पूर्ण है भुट्टो का बयान : रामनिवास गर्ग
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक, यमुनानगर :
भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा भारत देश व पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने के खिलाफ फुव्वारा चौक यमुनानगर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फुंका।
चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं। पाक के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 के आज के दिन को भूल गए हैं, जो जातीय बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तानी शासकों द्वारा किए गए नरसंहार का प्रत्यक्ष परिणाम था।
नगर निगम मेयर मदन चौहान ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन को एक शहीद के रूप में महिमामंडित करता है। इतना ही नहीं, लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों की पनाहगाह भी है। कोई अन्य देश 126 संयुक्त राष्ट्र नामित आतंकवादी और 27 संयुक्त राष्ट्र नामित आतंकवादी संस्थाओं का संचालन हो रहा हो।
भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने पाकिस्तान को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की हताशा उनके अपने देश में चल रही आतंक की फैक्ट्रियों के मास्टरमाइंड्स की ओर से निर्देशित होगी। जिन्होंने आतंकवाद को अपनी देश की नीति में शामिल कर लिया है। पाकिस्तान को अपनी घटिया स्तर की मानसिकता बदलने की जरूरत है।
नगर निगम डिप्टी मेयर रानी कालड़ा ने कहा कि बिलावल भुट्टो की मां बेनजीर भुट्टो की हत्या आतंकियों ने की थी, इसके बावजूद वह आतंकियों के साथ खड़े हैं। आज पाकिस्तान से कोई विदेशी देश संबंध नहीं रखना चाहता।
वहीं पूरा विश्व आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं, पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो ओसामा बिन लादेन को एक ‘शहीद’ बताता है और हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकियों को शरण देता है।