Friday, January 24

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  कालांवाली :  

            शहर के सहारा सर्बत सेवा ट्रस्ट कार्यालय में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी डाॅ राजकुमार गर्ग ने मुख्यातिथि के तौर पर जबकि आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राकेश नीटा व उपप्रधान कविश गर्ग, स्वर्णकार एसो के प्रधान सुभाष सोनी, , शैलर एसोसिएशन के डायरेक्टर संजय दानेवालिया व प्रधान सुरेंद्र नेहरू, काटन एसो के प्रधान सुरेश कुमार, महेश झोरड़, हरपाल सिंह नंबरदार, विनोद मित्तल, प्रदीप जैन, मलकीत सीआईडी सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत देकर आर्थिक रूप से भरपूर सहयोग दिया। साथ में मुख्य मेहमानों ने इंडिया से अस्ट्रेलिया में रह रहे इंडियन के गु्रप अस्ट्रेलिया विंग की तरफ से सहारा सर्बत सेवा ट्रस्ट को दी गई एंबुलेंस को हरी झंडी देकर रवाना किया।

            कार्यक्रम के दौरान सहारा सर्बत सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि संस्था सितंबर 1998 से लगातार शहर व आस-पास के क्षेत्रों में सडक दुर्घटनाओं में घायलों के दर्द को अपना दर्द मानकार उन्हे अस्पताल पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिससे प्रेरित होकर कालांवाली व आस-पास के एरिया के करीब 50 लोगों जोकि अस्ट्रेलिया में रह रहे है और अस्ट्रेलिया में अस्ट्रेलिया विंग के नाम से अपना सहयोग कर रहे है ने सर्बत सहारा सेवा ट्रस्ट को नई एंबुलेंस सौंपी है। जिस पर सहारा सर्बत सेवा ट्रस्ट अस्ट्रेलिया विंग के मिंटू बराड़, गुरमीत सिंह सरां देसूमलकाना सहित सभी 50 लोगों और ट्रस्ट को सहयोग करने वाले सभी शहरवासियों व गांववासियों का आभार व्यक्त करती है। कार्यक्रम के दौरान संस्था में सहयोग करने वाले लोगों व उनके परिवारों को स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित किया गया।