पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
मिलगेट क्षेत्र की बदहाल सडक़ों के विरोध में हिसार संघर्ष समिति की ओर से रविवार को आंदोलन की घोषणा के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। इसके चलते शनिवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण से मुलाकात की और सडक़ निर्माण में आ रही तकनीकी परेशानियों से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि जब तक सडक़ निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता, तब तक सडक़ की रिपेयर करा दी जाएगी। दोपहर बाद समिति पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों की देखरेख में यह कार्य शुरू भी करा दिया गया।
विदित रहे कि मिलगेट क्षेत्रवासी पिछले लंबे समय से बदहाल सडक़ को दुरूस्त कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन के संज्ञान में यह मामला होने के बावजूद कोई सशक्त कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। यहां तक की कई बार संबंधित अधिकारियों, निगम मेयर व नगर निकाय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपे जा चुके थे। इसके विरोध में गत दिवस क्षेत्रवासियों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि रविवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
शनिवार देर शाम विभाग के अधिकारी जेसीबी मशीन लेकर मिलगेट क्षेत्र में पहुंचे और समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण सहित अन्य क्षेत्रवासी की देखरेख में सडक़ रिपेयर का कार्य शुरू कराया।
इस मौके पर भीम आर्मी से अमित जाटव सहित पूरी टीम, जयभगवान ग्रेवाल, अनिल कुंडू, रामकुमार खनगवाल, रामेश्वर बराला, मनोहरलाल, अजय नहरा, कपिल धत्तरवाल, सुनील ढांडा, मोनू बंसल, ललिता टाक, निर्मला यादव, सुमन, सुनीता, रोशनी बिश्नोई, बिमला, संदीप, मुन्ना व राहुल मोरवाल सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।