Saturday, December 28

लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सुनी जन समस्याएं, निवारण हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने शुक्रवार को सेक्टर 15-ए स्थित एचडीएफसी बैंक की नई ब्रांच शाखा का उद्घाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को भी सुना।
                        डॉ कमल गुप्ता ने बैंक प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों के साथ साफ सिटी-सेफ सिटी, पार्किंग की मार्किंग सहित विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार से बातचीत करते हुए संबंधित कार्य तत्परता के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी। बैंक मैनेजर नवीन नागपाल ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री का स्वागत करते हुए बैंक द्वारा किए जाने वाले संबंधित कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
                        शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
                        इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला, विधानसभा संयोजक रामचंद्र गुप्ता, प्रवीन जैन, विकास जैन, सुनील कुमार, बैंक के सर्कल हैड दिनेश गोयल सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।