Saturday, December 28
  • मानद महासचिव  रंजीता मेहता ने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र और ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र के
  • प्रशिक्षुओं को किए सर्टिफिकेट वितरित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 16 दिसंबर

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित जिला बाल भवन सेक्टर 14 पंचकूला में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 60 प्रशिक्षुकों को मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने सर्टिफिकेट वितरित कर शुभकामनाएं दी। जिसमें कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई और कढ़ाई, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण के लगभग 60 बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इसी दौरान बाल भवन में डे केयर सेंटर में जाकर रंजीता मेहता ने औपचारिक निरीक्षण एवं बच्चों से उनका हालचाल जाना। साथ ही बच्चों को खाने पीने का सामान वितरण किया।


            मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चे प्रशिक्षण उपरांत अपना स्वयं का कार्य शुरू करें और अपने पैरों पर खड़े हो औरों को भी प्रेरित करने का कार्य करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र और  कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं। जिनका लाभ प्रदेश के अनेकों बच्चों को मिल रहा है।

            मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि अनेकों बच्चे रोजगार न होने पर निराश हो जाते हैं, इसलिए सभी को जिस भी क्षेत्र में वे जाना चाहते हैं, उस क्षेत्र में प्रशिक्षण ले स्किल्ड होने चाहिए ताकि उन्हें रोजगार के लिए न भटकना पड़े और वे स्वयं का रोजगार तो स्थापित करें ही बल्कि दूसरों को भी रोजगार देने वाले बनें। इस दौरान मानद महासचिव रंजीता मेहता ने जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह और पूरे स्टाफ की सराहना की।

            इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।