Saturday, December 28

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            पूर्व मेयर व आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि की एक तरफ भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी देश को डिजिटल इंडिया बनाने का प्रयास कर रहे है दूसरी तरफ चंडीगढ़ प्रशासन व भाजपा का नगर निगम तारे अंडरग्राउंड करने के नाम पर मोदी प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया की धज्जियाँ उड़ा रहा है।

            हर सेक्टर में तारें काटी जा रही है बच्चे से ले कर बुजुर्ग व ऑनलाइन काम करने वाले इंटरनेट बन्द होने की वजह से नुकसान भुगत रहे है।

            सिर्फ एक कंपनी को अंडरग्राउंड की परमिशन दी गई है। बाकी किसी को नहीं। 20000 कनेक्शन कट गए। किसी भी पार्टी के पार्षदो की सुनवाई नही हो रही।

चंडीगढ़ की जनता का क्या कसूर है। वो बिल दे रहे हैं

            प्रशासक महोदय को इस मामले में दखल दे कर इस कार्यवाही को रुकवा कर कंपनियों को अंडरग्राउंड वायरिंग करने का टाइम दे। उन के पैसे जमा कर जल्दी ही उन को परमिशन दे। आम आदमी पार्टी इस बार इस मुद्दे को हाउस मीटिंग में गम्भीरता से उठाएगी। व प्रशासक को इस बात से लिख कर अवगत करवाएगी। की शहर में कैसी धक्केशाही चल रही है।